
निर्वाचन के लिये प्रचार-प्रसार के दौरान आयोग के इस निर्देश का समुचित ध्यान रखने कहा गया है।
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
एयर स्ट्राइक के बाद यह संभावना बन रही है कि राजनीतिक दल चुनाव प्रचार या दुष्प्रचार के लिए सैनिकों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं पिछले दिनों अभिनंदन की वापसी के बाद भी इस तरह की होड़ देखी गई थी लिहाजा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारतीय सेना के रक्षाकर्मियों के फोटोग्राफ का प्रयोग राजनैतिक विज्ञापनों में नहीं किया जा सकेगा। यह सुनिश्चित करने के लिये सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के राजनैतिक दलों को सामान्य निर्देश जारी किया गया है। राजनैतिक दल, अभ्यर्थी मत याचना एवं निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों का उल्लेख भी नहीं कर सकेंगे। निर्वाचन के लिये प्रचार-प्रसार के दौरान आयोग के इस निर्देश का समुचित ध्यान रखने कहा गया है।