छत्तीसगढ़बिलासपुर

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की शर्मनाक हरकत, 11 साल के छात्र को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, छात्र ने पुलिस में कर दी शिकायत

बिलासपुर के विधायक शिक्षाविद है उन्हें इस मामले को संज्ञान में लेकर पहल करनी चाहिए ताकि शिक्षा के यह मंदिर इस तरह कलंकित न हो।

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर के प्राइवेट स्कूल ने सबके नाक में दम कर रखा है । अब तक तो ये स्कूल सिर्फ पैरंट को लूट ही रहे थे, पर अब बच्चों के साथ भी वहशियाना और बर्बर हरकत इन स्कूल के जालिम टीचर कर रहे हैं। जिस वजह से एक मासूम बच्चे को स्कूल के खिलाफ ही शिकायत करने सिविल लाइन थाने की चौखट पर आना पड़ा। शहर के अधिकांश निजी स्कूल मुनाफा कमाने की फैक्ट्री बन चुके हैं । शिक्षा से इनका कोई सरोकार नहीं है। स्कूल के नाम पर दुकान खोलकर बैठे लोग कम सैलरी पर अप्रशिक्षित स्टाफ रखते हैं, जिन्हें यह भी नहीं पता कि बच्चों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। ऐसी ही एक घटना ने सोमवार को शिक्षा के मंदिर को फिर से शर्मसार किया । मिशन अस्पताल रोड स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मैं छुट्टी के बाद कक्षा सातवीं का छात्र अर्नव् मिश्रा अपने दोस्त के साथ गेट से बाहर निकाल रहा था। दोनों आपस में मस्ती करते हुए एक दूसरे पर वाटर बोतल का बचा हुआ पानी फेंक रहे थे।

इसी दौरान अर्णव मिश्रा के बोतल के पानी के कुछ छींटे एक छात्रा पर पड़ गई। जिसने इसकी शिकायत स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर रमेश सर से की। इस शिकायत को सुनकर रमेश इतने तैश में आ गए कि उन्होंने किसी गुंडे मवाली की तरह अर्णव मिश्रा का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आये और धमकाते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया । 11साल का छोटा सा बच्चा अर्णव बार-बार कहता रहा कि सर मेरी कोई गलती नहीं है, आप मेरी बात तो सुनिए, लेकिन रमेश और उसके साथी सिक्योरिटी मैनेजर गणेश सिंह के सर पर जैसे खून सवार था, दोनों ने उसकी एक नहीं सुनी और दोनों उसे धमकाते हुए पीटते रहे, साथ ही धक्का देकर उसे ज़मीन पर गिरा दिया। बीच सड़क पर इस तमाशे की वजह से लोगों का मजमा लग गया। यह दोनों शायद बच्चे की जान ही ले लेते अगर बीच में डांस टीचर आकर बीच बचाव नहीं करती।

हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चों के बीच हुई मामूली सी घटना पर आखिर यह दोनों स्कूल के स्टाफ इस कदर हिंसक और बर्बर क्यों हो गए ? यह कोई अचानक कोई घटना नहीं है बल्कि इसके पीछे पूरी सोची-समझी साजिश है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बच्चों के पेरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट के बीच ठनी हुई है। बिलासपुर के लगभग सभी प्राइवेट स्कूल ने अचानक बेतहाशा फीस बढ़ोतरी की है। जिसके खिलाफ लामबंद हो चुके पेरेंट्स लगातार आंदोलन कर स्कूल को चुनौती दे रहे हैं।इसलिए भी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों के प्रति दुर्भावना रख रहा है और उनका बदला उनके बच्चों से इस तरह लिया जा रहा है ।कानूनन बच्चों पर हाथ उठाने की अनुमति किसी भी स्कूल को नहीं हासिल है। ऐसा करना कानूनन अपराध है, लेकिन फिर भी ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ इस तरह जालिमाना हरकत किया जा रहा है ।यानी कि पैरंट्स महंगी फीस देकर अपने बच्चों को पिटवाने और अपमानित करने के लिए स्कूल भेज रहे हैं। अपनी बेटे के साथ हुए इस बर्बरता पूर्ण घटना के बाद अरनव के पिता जबड़ा पारा सरकंडा निवासी शैलेंद्र मिश्रा अपने बेटे को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और स्कूल के साथ दोनों स्कूल स्टाफ रमेश और गणेश सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज की है। अब स्कूल पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि फीस के रूप में पेरेंट्स का खून चूसने वाले इन स्कूल के पास अकूत संपत्ति है और इसी पैसे के बल पर वे पुलिस को भी खरीद सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों का कोई असर जिन स्कूलों पर नहीं हो रहा है उनका पुलिस क्या बिगाड़ लेगी। इसलिए अरनव को न्याय मिलेगा इसकी उम्मीद कम है। अगर पुलिस भी हाथ पर हाथ बांधे बैठी रही तो फिर सभी स्कूलों में पैरंट्स को ब्लैकमेल करने इसी तरह बच्चों के साथ वहशियाना हरकत के साथ मारपीट की जाएगी। बिलासपुर के विधायक शिक्षाविद है उन्हें इस मामले को संज्ञान में लेकर पहल करनी चाहिए ताकि शिक्षा के यह मंदिर इस तरह कलंकित न हो।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज