
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-सरकंडा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अचानक ही एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। पुराना पुल के बगल में ही नवनिर्मित पुल की यह घटना बताई जा रही है। जिसमे एक निजी होटल में काम करने वाले युवक द्वारा यह जानलेवा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है। कि रविवार दोपहर महावीर निषाद अपने एक दोस्त के साथ अरपा नदी के पुराना पुल के पास बैठ कर शराब खोरी कर रहा था, कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसकी वजह से उसने नए पुल से नदी में छलांग लगा दी।

जिसे देख आसपास के लोग भौचक्के रख गए। उक्त घटना को लेकर लोगो की भारी भीड़ भी जुटी। इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को लगी तो मौके पर पहुँच जाच शुरू कर दी है।

अति उत्साह ने ले ली नशे में धुत युवक की जान
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो महावीर निषाद ने पहले नदी किनारे जमकर नशा किया। फिर नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस बीच वह नशे में इस कदर चूर था कि वह ठहरे हुए पानी की गहराई और दलदल को सही तरीके से भांप नही सका। फिर क्या था महावीर नदी के दलदल में फस कर रह गया।
तीन घंटो की मशक्कत के बाद मिली महावीर का लाश..

अज्ञात कारणों से महावीर निषाद जब अरपा पुल से छलांग लगाई जिसके कुछ देर बाद ही स्थानीय लोग और पुलिस महावीर को बचाने की जुगत में जुट गई। करीब तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद महावीर के दलदल में फसे शव को निकाल जा सका।
