
जिले में लगातार जारी है जुआ सट्टे के खिलाफ कार्रवाई,
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – आईपीएल मैच के साथ साथ जिले में सट्टा का बाजार गर्म हो चुका है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस भी सटोरियों के खिलाफ लामबंद होकर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ए.सी.सी.यु. बिलासपुर और तारबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगहों मे छापेमारी कर एक खाईवाल और 7 अन्य सटोरिया को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की नामी खाईवाल दीपक टेकवानी फिर से रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चौक तारबाहर में दबिश दी। जहां रतनपुर निवासी दिलीप कुमार, राजकिशोर नगर निवासी विक्की छाबडा,दीनदयाल काॅलोनी निवासी नरेश कुमार सचदेवा,डीपूपारा निवासी मोहन कुमार ध्रुव,तारबाहर निवासी लक्ष्य गिरी गोंस्वामी,,सहनवाज खान,,पुराना बस स्टैण्ड निवासी शाहबाज को रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा।
जिनके कब्जे से कुल 50990 रू नगद, 10 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन और 02 मोटर सायकल जप्त व करीब 60 लाख रू की सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के नए प्रावधान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर उप निरी. अजय वारे, प्र. आर. बलवीर सिंह, देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले व थाना तारबाहर स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।