
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की निर्ममता से सरेराह हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। घटना को अंजाम देकर आरोपी पिछले दो महीनों से पुलिस को छका रहा था। लेकिन साइबर सेल और मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी अब सलाखों के पीछे जा पहुँचा है। मालूम हो 11 मार्च को हरिश्चंद्र खूटे ने मगरपारा चौक में अपनी पत्नी गौरी खूटे के साथ विवाद के बाद बत्ता नुमा हथियार से सड़क पर ही उस पर वार कर उसकी जान ले ली थी। जिसके बाद मौके से अपने मासूम बेटे को छोड़ फरार हो गया था। जिसके बाद से सिविल लाइन पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारा ग्राम दर्री कापा कोटा आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घर मे दबिश दी। जहां से हत्या के आरोपी हरिश्चंद्र खूंटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लोकेशन चेंज कर पुलिस को कर रहा था गुमराह..
दरअसल कोविड 19 के वजह से हत्या का आरोपी हरिश्चंद्र खूंटे बिलासपुर से फरार होकर लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले दो महीनों में अम्बिकापुर,बनारस,गोरखपुर जाकर पुलिस को भ्रमित करता रहा,इस बीच उसका हौसला बढ़ा और वह कोटा अपने रिश्तेदार के घर पहुँच गया जिसकी भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद वह सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।