
जुगनू तंबोली
रतनपुर – अवैध नशे के कारोबार तथा अवैध नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बाजार-हाट आदि स्थानो, गांव गांव में जाकर अवैध नशे के विरूद्ध आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं , उसके बाद भी नशे के व्यापारी चोरी छुपे अपना व्यवसाय जमाये हुए हैं। मुखबीर की सूचना पर एक बार फिर पुलिस ने थाना रतनपुर क्षेत्र कोटा मार्ग में सब्जी प्लाट की आड़ में एक व्यक्ति के भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखने की जानकारी मिली, जिस पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित अपने पुलिस टीम प्रआर प्रवीण पांडेय तथा पेट्रोलिंग पार्ट्री को रवाना किया गया, जहाँ लखनीदेवी मंदिर के पास संदीप सब्जी प्लाट को घेराबंदी किया तथा एक व्यक्ति विनोद पटेल को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ और समझाईस देने के बाद वह बाड़ी से 03 जेरिकेन में लगभग 60 लीटर कच्ची महुआ शराब निकालकर पेश किया गया, जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2) की कार्यवाही किया गया हैं।