
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने जुए की महफ़िल में छापेमारी की है जहाँ से 9 जुआरियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ़ छ.ग. जुआ (प्रतिषेध ) अधिनियम 2022 के तहत की गयी कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा बरफ फैक्ट्री के पास में कुछ व्यक्तियो द्वारा ताश पत्ती से पैसो के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो के कब्जे से नगदी 20550 रूपये एवं तासपत्ती जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में संजय बोले पिता अशोक बोले उम्र 46 वर्ष, सदन लाल घोरे पिता स्व. प्यारेलाल घोरे उम्र 62 वर्ष ,नवनीत कौशिक पिता गोपाल प्रसाद कौशिक उम्र 32 वर्ष, अभिषेक दास पिता प्रेम सदन दास उम्र 29 वर्ष ,राजमणी गोरख पिता स्व. सौखी लाल गोरख उम्र 30 वर्ष, आशीष बोले पिता राज बोले उम्र 35 वर्ष, अमन सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उम्र 43 वर्ष, रितेश बोले पिता स्व. जगदीश बोले उम्र 32 वर्ष एवं एक अन्य शामिल है। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा – 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।