
संदेह के आधार पर पत्नी से की गई पूछताछ हुआ हैरतअंगेज खुलासा
रमेश राजपूत
बेमेतरा – जिले के बेमेतरा थाना अंतर्गत देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रौद्रा में बीती रात अपने पति के शराब पीकर मारपीट विवाद करने से प्रताड़ित पत्नी ने उसे पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है, जिसमें पुलिस ने पत्नी के कबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रौद्रा निवासी रामाधार साहू ने देवरबीजा चौकी में सूचना दी कि उसके बेटे मोहन साहू उम्र 40 वर्ष की लाश आज गांव के ही नाले के पास सीसी रोड में पेट के बल गिरा हुआ है और आस पास खून फैला हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है,
जिसनें किसी अज्ञात के द्वारा हत्या करने का अंदेशा जताया गया। मामले में मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया और लोगों से पूछताछ करने लगी, इसी दौरान मृतिका की पत्नी राजकुमारी साहू को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके बयान से संदेह हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना की रात उसका पति फिर से शराब पीकर घर आया था और मारपीट विवाद कर रहा था, जो लड़ाई झगड़ा कर रात में ही नाले के तरफ चला गया,
जिसे ढूंढने वह नाले के तरफ गई जहाँ उसे घर चलने के लिए बोल रही थी तो वह फिर मारपीट कर विवाद कर रहा था और एक पत्थर उठाकर उसे ही मार रहा था, जिससे बचने उसने अपने पति को धक्का दिया तो वह नीचे गिर गया, तभी आवेश में आकर उसने उसी पत्थर को उठाकर अपने पति के सिर में दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद वह अपने घर चली गई थी। मामले पत्नी के बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।