बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में राजधानी के बाद अब न्यायधानी प्रदेश का दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बनने की ओर हो रहा अग्रसर, मौत के भी मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में राजधानी के बाद अब न्यायधानी प्रदेश का दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बनने के ओर अग्रसर हो रहा है। जिले में कोरोना की रफ्तार अब असमान्य होती जा रही है। बीते दिनों से लगातार आ रहे दर्जनों मरीजो के बीच मंगलवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। जहाँ एक साथ 72 नए मरीज मिले है। इनमें 45 शहरीय और 27 ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज है। जिसमे 50 मेल और 22 फीमेल मरीज है। इनमें 17 साल के किशोर से लेकर 83 साल तक के बुजुर्ग शामिल है। पॉजिटिव मरीजो में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष 52 वर्षीय नेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही मंगलवार को आरपीएफ बैरक के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल सहित चार जवान भी कोरोना के गिरफ्त में आए है। जिनकी उम्र 47,40,47,50 है। इसके अलावा अभिषेक विहार में रहने वाले मेंटल हॉस्पिटल के 47 वर्षीय डॉक्टर और एक 37 साल के मरीज के साथ अपोलो से एक स्टाफ सहित तीन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही कोटा सीएचसी के 35 साल के एक फार्मेसिस्ट भी संक्रमित मिला है।

इनके अलावा शहरीय क्षेत्रों के मरीज अमेरी,गुरुनानक चौक,दयालबंद कैरियर पॉइंट,वायरलेस कॉलोनी,राजेन्द्र नगर, मंगला, नीलगिरी अपटमेंट, घुरु अमेरी, कुम्हारपारा, प्रभात चौक, गीतांजलि सिटी, रिंग रोड ओम रेजिडेंसी, सिविल लाईन, भारती नगर ,नेहरू नगर,तारबाहर, दयालबंद, जूना बिलासपुर, हिर्री हरदी,कति्यापारा,ओम नगर, हेमू नगर,देविका विहार राजकिशोर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रोंं से मिले हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन ब्लॉक से 28 ग्रामीण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक मरीज मस्तूरी ब्लाक के हैं। जहाँ से 16 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो किरारी, भदौरा, पेंड्री ,जलसो ,खपरी, लावर ,कोसमडीह और मस्तूरी वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं। इसी तरह बिल्हा ब्लॉक के भैंसबोड , चकरभाठा वार्ड नं एक, बिल्हा, कोटा ब्लॉक के सीएचसी, लिटीआ के साथ तखतपुर के वार्ड नं 12 और भरनी को मिलाकर तीनो ब्लॉक से 11 ग्रामीण संक्रमित मिले है। इस बीच राहत की बात यह है कि मंगलवार को जिले के 30 मरीजो के ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब भी 339 से अधिक एक्टिव मरीज जिले में है, बताया जा रहा है देर रात मरीजो की संख्या में और भी वृद्धि हो सकती है।

फिर हुई मौत,,जिले में 50 से अधिक उम्र वालो पर भारी पड़ने लगा कोरोना…

जिले में मंगलवार को फिर एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। बताया जा रहा है। जबड़ापारा निवासी 73 वर्षीय मरीज को कुछ दिनों से कमजोरी सहित अन्य समस्या थी। जिसे इलाज के लिए 23 अगस्त को सिम्स में एडमिट कराया गया था। जहाँ उसका इलाज आईसीयू में चल रहा था। इस बीच उसकी कोविड जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। लेकिन मरीज को कोविड हॉस्पिटल ले जाने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों की माने तो मरीज की मौत एम्बुलेंस में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह सुबह 11 बजे से एम्बुलेंस में था। लेकिन उसे किसी भी कोविड हॉस्पिटल नही ले जाया गया।

इस दौरान उसकी 4 बजे मौत हो गई। आपको बात दे जिले में लगातार संक्रमित मरीजो की मौत हो रही है। जिनमे ज्यादातर मौतें 50 साल से अधिक उम्र वाले मरीजो की हुई है। जिनपर कोरोना का प्रहार भारी पड़ रहा है। इस मौत के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत के आकड़े बढ़कर 20 हो गए है। हालाकि की जिले में एक और मरीज के मौत की जानकारी मिल रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब तक अधिकारिक रूप से उस मरीज के मौत की पुष्टि नही की है।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...