छत्तीसगढ़बिलासपुर

मतदान दिवस की तैयारी की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आकर्षक वोटर सेल्फी जोन बनाने का दिया निर्देश

मतलेखा में ईडीसी दर्ज करने के संबंध में सभी एआरओ को आवश्यक निर्देश दिये गये

ठा. उदय सिंह

लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 23 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिये जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने सभी मतदान केन्द्रों में आकर्षक ढंग से वोटर सेल्फी जोन बनाने का निर्देश सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में वोटर सेल्फी जोन बनाया जायेगा। जहां आकर्षक पोस्टर लगाये जायेंगे, ताकि मतदाता उस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खींच सके। खींचे गये सेल्फी को अपने ईपिक नंबर तथा विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम अंकित करते हुए अपने फेसबुक एवं ट्वीटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhattisgarh को Tag कर पोस्ट कर सकते हैं एवं cgelectionselfiecontest@gmail.com में भेज सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सेल्फी जोन में अपने बायें हाथ के ऊंगली में अमिट स्याही लगा हुआ फोटो खींचे, ये ध्यान में रखा जाये।
कलेक्टर ने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक आदर्श मतदान केन्द्र की आकर्षक साज-सज्जा करें। संगवारी मतदान केन्द्रो को नयनाधिराम स्वरूप दिया जाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर सुमित अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन कार्यों की माॅनिटरिंग, सूचनाओं का आदान-प्रदान व शिकायतों को दर्ज करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-222877 है। कलेक्टर ने सभी एआरओ को भी अपने स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।
मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन खराब होने की स्थिति में तत्काल दूसरी मशीन मतदान केन्द्रों में उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिये रिजर्व मशीन रखे जा रहे हैं। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने कहा कि रिजर्व मशीनें ऐसी जगह पर रखें जहां से आवश्यकता वाले जगह पर शीघ्र ही पहुंचायी जा सके। मतदान दिवस के दिन हर दो घंटे के मतदान के आंकड़ों की एण्ट्री के लिये पूरी तैयारी रखने और शाम 5 बजे के बाद अंतिम डाटा एण्ट्री सही तरीके से सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में बताया गया कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में 20 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सी-टाॅप की विशेष तैयारी रखें और प्रशिक्षण के दौरान इसको भी देखें। मतलेखा में ईडीसी दर्ज करने के संबंध में सभी एआरओ को आवश्यक निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज