
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – महिला के साथ सरेराह मारपीट करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में बीच बचाव करने आए युवक पर भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अनिल फर्नीचर दुकान साईंस कालेज से रपटा जाने वाले रास्ते में जबड़ापारा निवासी राजीव सोनी एक महिला के साथ बीच सड़क में मारपीट कर रहा था। जिसे प्रार्थी अविनाश पात्रे ने बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, विवेक राय, गौरी शंकर निर्मलकर, सुनील कोरी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।