मस्तूरी

नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र में आज सुबह खारंग जलाशय के नहर में एक अधेड़ की लाश मिली है।वही सूचना के बाद पहुंची मस्तूरी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्तूरी से गुजरे खारंग जलाशय (खुटाघाट) से मस्तूरी के लोहर्सी तक अंतिम छोर के लिए गुजरी नहर में मस्तूरी स्थित बिजली ऑफिस (सब स्टेशन)के सामने सुबह मस्तूरी के ग्रामीणों ने नहर के अंदर औधे मुंह पड़े एक अधेड़ की लाश देखी जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की शव नहर के अंदर लगभग एक फिट पानी में औधे मुंह के बल पड़ा हुआ था जिसके बाद शव के पहचान हेतु कपड़े की तलाशी ली गई जिसमे मृतक के कपड़े के जेब से आधार कार्ड मिला जिसमे आधार कार्ड के अनुसार मृतक गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत मनौरा,(कुबरी टोला) निवासी बिसाहू राम चंदेल पिता खोसई राम चंदेल उम्र लगभग 63 वर्ष के रूप में पहचान हुई।

वही ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है की मृतक विद्युत सब स्टेशन के आगे स्थित शराब दुकान गया रहा होगा जहां शराब की अधिक सेवन से ज्यादा नशा होने के कारण नहर के अंदर गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई होगी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरचुरी भेज मृतक के परिजनों की पता तलाश में जुट गई है।वही मृतक यहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है यह पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पस्ट होगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,