
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जुआ के फड़ में पुलिस ने दबिश दी है। जहाँ 5 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की मंगला सूखे नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहाँ मंगला निवासी रामायण पटेल,सत्यनारायण पटेल ,सतीश रजक,रुमान पटेल,ज़ित्तु लोधी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती और अधजली मोमबत्ती सहित 3160 रूपए बरामद किया है। जिसे जब्त कर पुलिस ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।