
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के एरमसाही में बुधवार को जयरामनगर सीपत रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी अनुसार सड़क निर्माण में लगे वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है, जिसमें बाईक क्रमांक सीजी 10 ए वी 2622 में सीपत नरगोडा निवासी सविता बाई श्रीवास उम्र 40 वर्ष,
लक्षिका श्रीवास उम्र 10 वर्ष और प्रांशु श्रीवास जा रहे थे, तभी सड़क निर्माण में लगे भारी वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही माँ सविता श्रीवास और बेटी लक्षिका श्रीवास की मौत हो गई वही प्रांशु घायल हो गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुँच गई और घायल को उपचार के लिए भेज, जांच में जुट गई है वही दोनों शवों को पीएम के लिए मरच्यूरी रवाना कर दिया गया है।