मस्तूरी

मस्तूरी पुलिस की सक्रियता आई काम, बूचड़खाना ले जाये जा रहे मवेशियों सहित 2 तस्कर गिरफ्तार….

उदय सिंह

बिलासपुर- मस्तूरी क्षेत्र से मवेशियों को बूचड़खाने महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में लगे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके कब्जे से 21 मवेशियों को बरामद किया गया है। मवेशियों की तस्करी की जानकारी किसी को न लगे इसके लिए बकायदा कंटेनर वाहन को लगाया गया था, जिसके भीतर ठूसकर 21 मवेशियों को बंद रखा गया था। दरअसल मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह को सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी के फिराक में है, जो गांव के बाहर कंटेनर में मवेशियों को रखे हुए है। थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई ए के यदु और एएसआई प्रदीप यादव को जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम भिलाईभाठा में एक कंटेनर में मवेशी लोड करते दो आरोपियों को पकड़ा

जिसमें साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री जिसने सभी मवेशी को इक्कठा किया था और कंटेनर चालक अवतार सिंह निवासी सेड्री, नगर टेकानाका, नारी रोड नागपुर महाराष्ट्र और एक अन्य वाहन मालिक संतोष शेंडे निवासी वर्धा नागपुर के बारे में पतासाजी की जा रही है जिनके कब्जे से 21 मवेशियों और कंटेनर क्रमांक सीजी 04 एमएन 4907 को बरामद किया गया है। आरोपी साहेबलाल कुर्रे ने इस दौरान बताया कि उसके द्वारा सभी मवेशियों को इक्कठा कर सौदा किया गया और कंटेनर को बुलाया गया था, जिनके द्वारा यहाँ से मवेशियों को बूचड़खाने नागपुर महाराष्ट्र ले जाया जाता।

सही समय पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी की सक्रियता इस बार भी काम आई देर रात सभी मवेशियों को यहाँ से ले जाया जाता उससे पहले ही पुलिस ने दबिश दी और मवेशी तस्करों को पकड़ लिया गया और जप्त कंटेनर वाहन सीजी 04 एमएन 4907, दोनो आरोपीयों को थाना लाया गया। जिनसे जब्त कंटेनर ट्रक एवं मवेशी कुल कीमत 742000 को जब्त किया गया है।

कार्रवाई का अभाव

पिछले कई सालों से मस्तूरी थाना क्षेत्र के गाँवो से मवेशियों की तस्करी होती है, जहाँ जागरूकता के अभाव में कोई शिकायत भी नही करता और कार्रवाई भी नही हो पाती, लेकिन नवपदस्थ थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गौशाला में रखा गया मवेशियों को

मामले में आरोपियों के ऊपर छ.ग. अप.क्र. 0/19 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिवहन अधि. 2004 एवं धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 जुर्म दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वही जब्त मवेशियों को गतौरा के गौशाला में मेडिकल परीक्षण कर रखा गया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...