
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर में राहगीरों के साथ लूट पाट के मामले फिर बढ़ने लगे है। इसी बीच गुरूवार देर रात राह चलती युवती के पास से मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जहा अशोकनगर निवासी संजना सलाम ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार रात करीब 9 बजे आचार्य इंस्टीयूटूट राजेन्द्र नगर चौक बिलासपुर से घर आने के लिए आर के पेट्रोल पंप अशोक नगर के पास उतरकर पैदल मोबाईल से बात करते घर जाने निकली थी। जैसे ही प्रार्थिया डीएलएस कालेज के पास पहुंची तो पीछे से हीरो होण्डा बाईक में सवार एक लुटेरा उसके मोबाइल को लूट के फरार हो गया। इधर युवती की शिकायत के पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।