छत्तीसगढ़बिलासपुर

मोदी जी के खिलाफ गोलबंद होते विपक्ष का असली चेहरा देख रहा भारत ,मंडल बैठक में मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का जताया भरोसा

रविवार को पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ उससे हर कोई हैरान है। केंद्र और राज्य के बीच सीधे टकराव की स्थिति बन चुकी है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शारधा चिटफंड घोटाला में जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम को जिस तरह हिरासत में लिया गया और फिर सीबीआई के दफ्तर पर ही पुलिस ने कब्जा जमा लिया, वैसे नजारे भारत ने पहले कभी नहीं देखे थे।यहां अघोषित शीत युद्ध की स्थिति बनती जा रही है। केंद्र के साथ ममता बनर्जी सरकार के इस टकराव को जिस तरह गोलबंद होते विपक्ष का समर्थन मिल रहा है, वह भी हैरान करने वाला है ,क्योंकि शारधा चिटफंड घोटाले की शिकायत स्वयं कांग्रेस ने की थी और बरसों बरस वह इस मामले में ममता बनर्जी पर कार्यवाही ना होने का रोना रोती रही है। लेकिन अब वहीं कांग्रेस ममता बनर्जी के समर्थन में खड़ी है। भ्रष्टाचार को आधार बनाकर राजनीति में भ्रष्टाचार मिटाने आए अरविंद केजरीवाल शारधा घोटाले जांच में जल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिला खड़े हैं ।चारा घोटाले में जेल की हवा खा रहे लालू यादव हो या फिर अखिलेश यादव, सभी ममता के साथ इसलिए खड़े हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना है ,लेकिन उनका यह मकसद कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि देश की जनता सब कुछ देख रही है ।नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री ना बन जाए इसलिए सारे विपक्षी दल की जमात एक गुट बनाकर केंद्र सरकार के हर काम में रोड़ा अटकाने के लिए साजिश रच रहे हैं ,फिर भी वे कामयाब नहीं होंगे ।यह बातें सोमवार को भाजपा जिला महामंत्री राम देव कुमावत ने भाजपा उत्तर और पूर्वी मंडल की बैठक में कहीं। उत्तर मंडल की बैठक महाराणा प्रताप भवन बंधवापारा में संपन्न हुई तो वही पूर्वी मंडल की बैठक सिंधु भवन कोरबा में आयोजित की गई ।इस बैठक में भी पश्चिम बंगाल का मामला छाया रहा। रामदेव कुमावत ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शारधा चिटफंड घोटाले बाज भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है उससे अधिक निंदनीय कुछ भी नहीं है। चिटफंड घोटाले बाजो के खिलाफ सीबीआई की जांच में बाधा उत्पन्न कर खुद मुख्यमंत्री आरोपियों को बचाने सामने आ गई है और धरना प्रदर्शन कर बंगाल में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में अशांति का वातावरण बन जाए। चोरों , घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों का विपक्ष एक होकर मोदी जी के खिलाफ लामबंद हो रहा है क्योंकि विपक्षी दलों को समझ में आ गया है की मोदी जी की केंद्र की सरकार पूरी ईमानदारी के साथ देश की प्रगति के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है और जनता अगला प्रधानमंत्री भी उन्हीं को देखना चाहती है ।मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है, साथ ही देश के अंदर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार, घोटाला एवं दलाली को पकड़ा है । एक ने देश को बर्बाद कर दिया, दूसरा देश को संवार रहा है। विपक्षी दलों के सामने भ्रष्टाचार का कोई अवसर केंद्र की सरकार नहीं दे रही है ,इसी वजह से सारे भ्रष्ट इकट्ठा होकर मोदी जी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, उन्हें सिर्फ मोदी को हटाना है ,देश के विकास और जनता के लिए उनके पास कोई मकसद या इरादा नहीं है । यह कहते हुए रामदेव कुमावत ने बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं को एक तरफ आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और फिर आह्वान किया कि अगले लोकसभा चुनाव हेतु आज से ही सभी जुट जाए, क्योंकि दूसरी बार भी मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाना है। बैठक में पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुब्रत दत्ता, जोन प्रभारी उदय मजूमदार ,उमेश यादव, दीपक सिंह ठाकुर, जय श्री चोकसे ,रश्मि सिंह, चीनी बूटी गंगोत्री, मोती गंगवानी, पल्लव धर, ओंकार तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ,जिन्होंने केंद्र में एक बार फिर कमल खिलाने की शपथ ली।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...