धर्म -कला-संस्कृतिबिलासपुर

15 साल बाद बिलासपुर में हुआ यादव समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन

डेस्क

बिलासपुर जिला यादव समाज ने युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। युक्त उदगार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक द्वारिकाधिश यादव ने व्यक्त की। माल खरोद के विधायक रामकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि सामाजिक सक्रियता का परिचय देते हुये स्वस्फूर्त अपने घर परिवार के साथ इतनी भारी संख्या में आए और समाज एकजुटता का परिचय दिया, ये उत्साहित करने को पर्याप्त है।

राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय समारोह के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि जिला, प्रदेश सहित अन्य राज्यो से 196 युवती तथा 197 युवकों का पंजीयन व परिचय हुआ। डॉ सोमनाथ ने बताया कि नवम्बर माह में आदर्श सामूहिक विवाह आयोजित की जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष रामशरण यादव ने भव्य आयोजन की तारीफ करते हुए प्रतिवर्ष इस समारोह को आयोजित करने की घोषणा की गयी।

समारोह को भुनेश्वर यादव, पी आर यादव ,रायपुर से आए जनकराम यादव, अलख राम यादव, रामलाल यादव, संभागीय अध्यक्ष धन्नू यादव,जिला अध्यक्ष जसवंत यादव, अमित यादव, दुर्गेश यादव, गौरीशंकर यादव,श्रीमती अहिल्या यादव,सुनीता यादव,रेवाराम यादव, उमाशंकर यादव ,रविशंकर यादव,सोनाराम यादव,रामचरण यादव,जितेंद्र यादव,अनिल यादव,नीरज यादव,शंकर यादव,रामकुमार यादव, बाला यादव आदि समाज प्रमुखों ने संबोधित किया।संचालन विजय यादव, तेरस यादव,शंकर यादव और सुनील यादव ने किया। आयोजन 15 साल बाद होने के कारण बिलासपुर जिला के आलावा, प्रदेश के अन्य जिलों से जहा भारी संख्या में युवक,युवती अपने परिवा रजनों के साथ सहभागी हुए वहीं मधय प्रदेश,उत्तर प्रदेश,बिहार से भी शामिल हुए। हजारों की संख्या में आए महिला, पुरुष,युवा, युवती, बच्चे शाम 6 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस अनुकरणीय और शानदार ।कार्यक्रम की सफलता के पीछे टीम वर्क था, जिसमें डॉ सोमनाथ यादव और रामशरण यादव का संयोजन और सफल नेतृत्व को जाता है। एक दिवसीय राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय समारोह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल स्थित प. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन में यादव शक्ति का वर्ग भेद को छोड़कर एक स्वस्थ्य यादव समाज के निर्माण में योगदान के लिए रोटी बेटी का सम्बंध स्थापित कर मजबूत समाज निर्माण करने के लिए बिलासपुर जिला यादव समाज और भारतीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ ने यह समारोह की को सफल रहा।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक