
डेस्क
भगवान श्री विश्वकर्मा जी सृजन और निर्माण के देवता के रूप में पूजे जाते है। यह बात आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मगरपारा स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन समारोह में कही। श्री अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा करने से शिल्पकला का विकास के साथ साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है। विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजिनियर एवं वस्तुकार माना जाता है। इस दिन सभी लोग इनकी पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश की खुशहाली के साथ साथ लोगों के सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, महापौर किशोर राय, महेश चंद्रिकापुरे, राजेश मिश्रा, नारायण गोस्वामी, लल्ला यादव, रोहित मिश्रा, रौशन सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।