मस्तूरी

न आवास न रोजगार सब ल रोके हे कांग्रेस सरकार का नारा देकर भाजपा में शामिल हुऐ दर्जनों ग्रामीण, दुसरे चरण में डा.बांधी ने निकाली विशाल पद यात्रा

उदय सिंह

मस्तूरी – मोर आवास मूल अधिकार पदयात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज पदयात्रा के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थामा और डॉक्टर बांधी जिंदाबाद के नारे लगाए पदयात्रा के दौरान ग्राम डगनिया में 7 लोगों ने भाजपा का दामन थामा वही ग्राम भगवानपाली में भी दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए जिसमें धंनगवा सरपंच के छोटे भाई समेत ग्राम के वरिष्ठ जन शामिल है।

भाजपा का दामन थामने वालों में हरप्रसाद भार्गव दिलीप भार्गव वीरेंद्र बंजारे सुखनंदन उत्तरा बंजारे हरप्रसाद भार्गव वही ग्राम भगवान पाली में सत्येंद्र टंडन सत्येंद्र टंडन दिलीप खुटे संजना टंडन मिथिलेश भाई दिलचंद बंजारे शैलेंद्र बंजारे, वीरेंद्र पाल बंजारे, सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा।.मोर आवास मोर अधिकार को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णामूर्ति बांधी ने रविवार को विशाल पद यात्रा निकाली और आवास सहित रोजगार गारंटी के काम को बंद करने किसान के धान बोनस को रोक रोक कर छत्तीसगढ़ में रोजगार ना देने और पलायन को बढ़ावा देने का आरोप विधायक बांधी ने प्रदेश सरकार पर लगाया

उन्होंने भूपेश सरकार पर अपने मकान के अधिकार से गरीबों को वंचित करने की बात कही मस्तूरी विधानसभा के हितग्राहियों के हक के लिए मस्तूरी विधायक ने मोर आवास मोर आधिकार यात्रा के दुसरे चरण में आज मल्हार मंडल के ग्राम चकरबेढ़ा से पद यात्रा का शुभआरंभ किया और मोर आवास मोर अधिकार को लेकर फिर एक बार भुपेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई आज पद यात्रा के शुभारभ के दौरान मस्तूरी विधायक ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा

केन्द्र सरकार द्धारा हितग्राहीयो के लिए जारी अतिरिक्त 5 किलो अनाज न देने सहित प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभ से आम जानता को वंचित करने रोजगार गारंटी योजना में कोताही, सहित राजस्व अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया उन्होने आगे कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसानो को भूपेश सरकार ने धोखा दिया है। यहां के बेरोजगारो के साथ भी विश्वासघात किया है। प्रदेश की महिलाओ के सम्मान की रक्षा करने में भी सरकार असफल रही है। कांग्रेस ने बेरोजगारो को नौकरी देने और महिलाओ को शराबंदी का वादा किया था परंतु आज तक शराब बंदी नहीं हुई आज प्रदेशभर के किसान धान खरीदी में आ रही समस्या से परेशान है।

जिन किसानो, मजुदरो, महिलाओ और युवाओ के बदौलत कांग्रेस सत्ता में आई उनके साथ मिलकर ही 2023 में लबरी भूपेश सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।आज यात्रा चकरबेढ़ा, डगनिया, बिनैका, धंनगवां, भगवानपाली, हरदी होते हुऐ धुरुवाकारी पहुंची इसके बाद सैकड़ों जनसमूह के बीच ग्राम बिनौरी में पद यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान ,सन्तोष मिश्रा,विजय अंचल, द्वारिका टंडन,हरगोविंद महेश्वरी सत्या राय, शिव कुमार पांडे बिनैका से फेकूलाल, गुलाब जांगड़े, अशोक कुमार सोनी, दाऊराम जांगड़े, कल्लू यादव,

मेहतरू मधुकर, गोवर्धन सतनामी, हाथीराम टंडन , भूरू भार्गव रंजन चतुर्वेदी सुखदास घृतलहरे खेमू यादव दिलीप जांगड़े तेजराम यादव , ग्राम डगनिया में रेशम लाल टंडन मंसाराम भारती सालिक टंडन सारंग टंडन जोगीराम टंडन विश्राम टंडन हरिश्चंद्र टंडन जगदेव सोनी रविदास सोपान टंडन ईश्वर बंजारे कुमार बंजारे मोहित यादव सुखी पाटले आनंद राय सुरेश टंडन सनी टंडन मेहतर टंडन दिलीप भारती अशोक भारती हरप्रसाद भारतीय घासी दास मानिकपुरी जितेंद्र टंडन मनरखन टंडन संजय टंडन पूजा राम जांगड़े मना लाल मनहरण सहित ग्राम भगवानपाली , हरदी,ध्रुवाकारी, बिनौरी के ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद बडी संख्या में मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ...