
डेस्क

कोरबा- शहर के रामपुर क्षेत्र के बालिका गृह से फरार हुई दो बालिकाओं को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र के जेन्जरा बायपास से सकुशल बरामद कर लिया है, जो सुबह से बालिका गृह से फरार हो गई थी, इसकी सूचना जिले के सभी थाने-चौकी को दे दी गई थी जिसके बाद उनकी खोजबीन की जा रही थी।
इस मामले पर बात करते हुए कटघोरा थाना प्रभारी रघुनन्दन शर्मा ने बताया की चूंकि दोनो बालिकाएं सरगुजा बलरामपुर की रहने वाली थी लिहाजा इस बात की अधिक संभावना थी कि वह व्हाया कटघोरा रवाना होंगी, उन्होंने बच्चियों की खोजबीन के लिए महिला स्टाफ को निर्देश दिए थे। कटघोरा बस स्टैंड में बस के कंडक्टर्स से पूछताछ करने पर एक सिटी बस के कंडक्टर ने बताया कि उसने दो लड़कियों को छुरी के पास उतार दिया है,

उनके पास देने के लिए किराया नही था, महिला आरक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी को दे जिसके बाद डायल 112 के जवानों को कटघोरा से छुरी के बीच पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया, इसी दौरान थानाक्षेत्र के जेन्जरा बायपास से दोनो को बरामद कर लिया गया. दोनो बालिकाएं सकुशल है, उन्हें वापिस बालिका गृह ले जाया गया है।