
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री में बीती रात एक कलयुगी युवक ने बड़े ही बेहरमी से अपनी पत्नी और 3 बच्चो की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी है, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री निवासी उमेंद्र केवट उम्र 34 वर्ष ने बीती रात शराब के नशे में अपने घर पहुंचकर खाने को लेकर अपनी पत्नी सुप्रीता केंवट से विवाद करने लगा,
जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों खुशी 5 वर्ष, निशा 4 वर्ष सहित पवन 2 वर्ष के बेटे की रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद खुद ही थाने पहुँचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया है,
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी ने पत्नी पर अवैध संबंध की शंका पर इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया है, जिससे विस्तृत पूछताछ और जांच कार्रवाई अभी जारी है।