
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नए शिक्षा सत्र के शुरू होने के एक पखवाड़े बीत जाने के बाद भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है अभी तक नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद भी 30 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं की है लिहाजा शिक्षा विभाग ने उन्हें 2 दिनों का अल्टीमेटम जारी किया है जिसके तहत उन्हें आगामी 2 दिनों के भीतर स्कूलों में ज्वाइनिंग करना होगा ।
आपको बता दें कि जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सेजेस चिंगराजपारा, सेजेस बहुद्देशीय बिलासपुर, सेजेस पचपेड़ी, सेजेस सीपत, सेजेस बेलपान सेजएस करगी कला और सेजेस सकरी की घोषणा की गई थी।
जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए 168 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था जिसके तहत 7 जुलाई को अभ्यार्थियों की चयन सूची जारी कर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए थे ऐसे में अब तक केवल 119 अभ्यर्थियों ने ही स्कूलों में अपनी जॉइनिंग दी है तो वही 49 शिक्षकों ने अभी तक जोइनिंग नहीं किया है
जिससे स्कूलों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था सुचाारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है लिहाजा शिक्षा विभाग ने उन्हें 2 दिनों का अंतिम अल्टीमेटम दिया है।