पचपेड़ी

ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का आतंक जारी,, आग के चपेट में आने से मवेशी की हुई मौत,,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला…

उदय सिंह

मस्तूरी/पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों का आतंक इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है। इसे स्थानीय पुलिस की नाकामी कहे या फिर असामाजिक तत्वों के बुलंद हौसले, दोनों ही सूरत पर क्षेत्र के ग्रामीण ही परेशान हो रहे हैं एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां कुछ असामजिक तत्वों ने ग्राम शिव टिकारी के पैरे के ढेर को आग लगा दी।

जिसके जद में आकर एक मवेशी की मौत हो गई। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। जहा ग्राम शिव टिकारी निवासी राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात कुछ असामजिक तत्वों ने उनके घर के सामने रखे पैरे के ढेर को आग के हवाले कर दिया। जब आग बढ़ी तो आंगन गई प्रार्थी की बहु ने उसकी सूचना प्रार्थी को दी। जहा मौके पर पहुंच राम साहू के घर वालो ने आग पर काबू पाया। लेकिन इसी बीच वहा मौजूद गांव के साढ़ आग के चपेट में आ गया। जिससे रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

इधर इस मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पुरे मामले में यह बात तो साफ है की क्षेत्र में अब स्थानी पुलिस का भय असामाजिक तत्व के बीच नहीं रह गया है, तभी तो वह बेखौफ होकर क्षेत्र में दहशतगर्दी का माहौल व्याप्त कर रहे हैं उक्त मामले में भी उनके इस कारनामे से एक मवेशी की जान चली गई है वह तो किस्मत अच्छी थी कि आग की चपेट में कोई इंसान नहीं आया है अन्यथा वहां की स्थिति और भी भयावह होती।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...