
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजनों ने 14 मार्च को अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वही परिजनों ने देवार मोहल्ला निवासी सूर्यकांत सूर्यवंशी पर शक दिखाया था। जिसपर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला। जहा दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। वही नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।