
लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने यह प्रयास जिला निर्वाचन का है। जिसकी सफलता अब बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं के हाथ मे है

बिलासपुर आलोक अग्रवाल
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के मद्देनज़र जिला निर्वाचन के द्वारा चार जोन में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। जहाँ पहुचने वाले मतदाताओं को छाव, पानी,सहित सेल्फी पॉइंट की सुविधा दी गई है। वही आदर्श मतदान केंद्र को सजाया भी जा रहा है।
बिलासपुर लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है। जिसके लिए जिला निर्वाचन के द्वारा समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। वही कई मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है। जहाँ पहुचने वाले मतदाताओ को समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिलासपुर विधानसभा में चार जोन में लगभग 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें रंगोली की आकर्षक कलाकृतियों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने की कोशिश भी की है। आदर्श मतदान केंद्र में धूप से बचने के लिए जहा सामियाना लगाया गया है।

वही मतदान केंद्र में पहुचने वाले लोगो के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है। जिससे यह पहुचने वाले लोग मतदान के लिए प्रोत्साहित हो सके। हालाँकि जिला निर्वाचन के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया है। लेकिन उसका कितना असर लोगो मे हुआ इसका परिणाम मंगलवार को मतदान के प्रतिशत के बाद ही पता चलेगा। इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्र में पानी सहित विधुत की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। वही आदर्श मतदान केंद्र होने की वजह से केंद्र को सजाया सवारा भी जा रहा है। लोग मतदान केंद्र पहुचकर लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने यह प्रयास जिला निर्वाचन का है। जिसकी सफलता अब बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं के हाथ मे है।