कोटा

राहगीरों से लूटपाट और हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार… कोटा पुलिस की कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोटा थाना पुलिस ने दो मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वीरेंद्र कुमार साहू निवासी घुट्कु ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी धनंजय के साथ मोटरसाइकिल में गनियारी से कृषि दवा खरीद कर घुट्कु जा रहा था। शाम करीबन 06.30 बजे गनियारी शराब दुकान के पास रुका था उसी समय कुनानु एवं सरातु वर्मा आये और हाथ मुक्का से मारपीट कर मोबाइल रेडमी एवं नगदी ₹1000 को लूट लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कुनानु वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 25 साल वर्मा मोहल्ला गनियारी और सरातु वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 35 साल सचिन वर्मा से मोबाइल एवं नकदी रकम ₹500 जप्त किया गया है। इसी तरह ग्राम टांडा में कुर्मी समाज का बैठक रखा गया था, जिसमें ग्राम धवइहा बेलपान व अन्य आसपास के गांव वाले बैठक में आए थे।

बैठक समाप्ति के बाद धवईहा के हरिशंकर कश्यप व उसके साथी गाली बकते हुए जा रहे थे, गाली गलौज सुनकर दीपक कौशिक द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपियों द्वारा दीपक कौशिक का कॉलर पकड़कर झूमा झटकी करने लगे, झूमा झटकी को देखकर अमृत कुमार श्रीवास के द्वारा बीच -बचाओ करने पर आरोपियों द्वारा आवेश में आकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास के पसली, पीठ, हाथ एवं उंगली को गंभीर चोट लगा है। आरोपियों द्वारा अमृत कुमार श्रीवास की मोटरसाइकिल HF DELUXE CG 10 BG 8391 को पैरा डालकर आग जला दिए। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

दौरान विवेचना के आरोपी मनोज कुमार, हरिशंकर कश्यप को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही किया गया। तथा मामले के मुख्य आरोपी संजय कुमार कौशिक पिता स्व.छतलाल कौशिक उम्र 38 साल साकिन टांडा थाना कोटा जिला बिलासपुर जो लंबे समय से फरार था जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उप निरीक्षक हेतराम सिदार, आरक्षक शैलेंद्र दिनकर, भोप सिंह, असीम भारद्वाज, प्रदीप जायसवाल, धीरज जायसवाल का सराहनीय योगदान है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित