
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने बरते जा रहे उपायों और एहतियात से लोगों को जागरूक करने केंद्र शासन द्वारा विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है, इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया, जहाँ कोटा बीएमओ डॉ संदीप द्विवेदी, सीएमओ मधुलिका सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस विशेष प्रशिक्षण में मंदिर प्रबंधन के सभी कर्मचारियों, जिम्मेदारों को तमाम जानकारियां दी गई, जिससे उन्हें अपने साथ अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके। साफ सफाई के अलावा पर्याप्त उपाय करने निर्देशित करते हुए उन्हें मास्क, सेनिटाइजर सहित खांसने छीकने वाले आम मरीजो से कैसे व्यवहार करना है यह भी बताया गया,
साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने किये उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करने कहा गया।