
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव के नाम पर फर्जी सील और साइन कर जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने का मामला सामने आया था, जिसमें जानकारी मिलते ही तहसीलदार अतुल वैष्णव ने खुद संज्ञान में लेकर जांच शुरू की और तहसील परिसर में ही सक्रिय एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम मुकेश खरे बताया जिसनें एक पक्षकार के लिए फर्जी तरीक़े से ऑफ लाइन जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाये जाने की जानकारी दी,

उसने इसके एवज में 300 रुपए लेने की बात भी बताई, जिसने कहा कि उसने 300 रुपए लेकर उक्त दस्तावेज बनाने किसी रामकुमार सूर्या के दिये जिसने फर्जी सील और साइन किये, जिसे उसने 100 रुपए दिए। मामले में पूरी जानकारी हाथ लगते ही अब मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है, जिसमें मनोज राव माल जमादार तहसील की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकेश खरे के खिलाफ धारा 466-IPC, 467-IPC,468-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।