
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महामाया विहार कालोनी वेयरहाउस रोड से शनिचरी बाज़ार आ रही एक शिक्षिका के गले से सोने के चेन की चोरी हो गई, घटना बीती शाम 4 बजे के लगभग की है, प्रार्थिया तृप्ति तिवारी ने बताया कि वह एक डीजल ऑटो में अपने बेटे के साथ बैठकर शनिचरी बाज़ार आ रही थी और जब वह सिटी कोतवाली के पास एक दुकान के सामने उतरी तो देखा उसके गले की डेढ़ तोले सोने की चैन जिसमें लॉकेट लगा हुआ था गायब थी, महिला ने बताया कि उसके साथ ऑटो में 3 महिलाएं भी बैठी थी जो फेरीवालों जैसी लग रही थी, उन्हें संदेह है कि उन्हीं महिलाओं ने उनके सोने की चेन चोरी की है, प्रार्थिया ने बताया कि उन्होंने तत्काल उक्त ऑटो की और उन महिलाओं की तलाश की लेकिन वे नही मिले, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।