
रमेश राजपूत
जांजगीर – जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेंगुरडीह गांव में गुरुवार की सुबह रामशरण कश्यप और कुशवाराम कश्यप सड़क किनारे आग ताप रहे थे, इसी दौरान राछा नवागढ की तरफ से कार क्रमांक CG 10 BK 9915 सफेद स्वीफ्ट कार के चालक रमाशंकर केशरवानी के द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उन्हें ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की जानकारी लगते ही आस पास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने घायलो को नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद रामशरण कश्यप को मृत घोषित कर दिया
वही कुशवाराम को जांजगीर रिफर कर दिया गया। मामले में कार चालक दुर्घटना के बाद वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। वही मृतक के पुत्र आशुतोष कश्यप की रिपोर्ट पर नवागढ़ पुलिस ने CG 10 BK 9915 सफेद स्वीफ्ट के चालक रमाशंकर केशरवानी के खिलाफ धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।