
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिसोरा निवासी संतोष कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अमोरा निवासी पुनीराम कश्यप ने उनके 2 बेटों की नौकरी स्टेट बैंक और स्वास्थ्य विभाग में लगवा देगा जिसके लिए 3 लाख रुपए लगेंगे, जिसके झांसे में आकर प्रार्थी ने उसे 3 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन 2014 से लगातार प्रार्थी नौकरी लगाने या पैसे वापस करने आरोपी के चक्कर लगा रहा था, लेकिन आरोपी टाल मटोल करता था, प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।