बिलासपुर

जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश…

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम लोगों से एक-एक करके मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज हजारों अलग-अलग मांगों एवं समस्याओं को लेकर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जनचौपाल में बिल्हा ब्लाक के ग्राम गढ़वट के किसानों ने भकरबांध तालाब के नीचे कमाण्ड क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की। उनकी मांग पर कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया। बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत बसहा के ग्रामीणों ने लावारिस पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी देते हुए गौठान में लावारिस मवेशियों को समुचित व्यवस्था करने की मांगी की। इस पर कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को निर्देशित किया गया। कोटा ब्लाक के ग्राम उरांवपारा के ग्रामीणों ने ग्राम उरांवपारा में पक्की सड़क नहीं होने के कारण राशन सामग्री लाने, अस्पताल जाने एवं अन्य कार्यों के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने ग्राम कसईबहरा से उरांवपारा तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की। उनकी समस्या के निराकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। बिल्हा ब्लाक के ग्राम भटगांव निवासी दिव्यांग युवा उमेश कुमार कौशिक ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी देते हुए स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रिंटर मशीन एवं फ्रिजर की मांग की। कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को लोन दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत नगपुरा के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन नहीं होने की जानकारी देते हुए नये भवन का निर्माण करने की मांग की। इस पर कार्यवाही के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। बिलासपुर के तिलक नगर के लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलक नगर एवं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में नर्सरी कक्षा प्रारंभ करने की मांग की। इसके लिए कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया। जनचौपाल में इसके अलावा राशन कार्ड, आवास, पेंशन, पट्टा सहित विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश