कोटा

कोटा:- चरित्र शंका में पत्नी की पीट पीटकर हत्या… जंगल में छिपा आरोपी पति गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छतौना रगरापारा में पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में छिप गया था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 जून 2025 को प्रार्थी दशमत बाई सौता निवासी मझवानी ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद पंचराम सौता उम्र 40 वर्ष निवासी छतौना रगरापारा ने अपनी पत्नी रात बाई की ईंट और डंडे से मारकर हत्या कर दी है। घटना 22-23 जून की दरम्यानी रात की बताई जा रही है, जब आरोपी ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी को घर के पीछे जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। फारेंसिक टीम की मौजूदगी में घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
पुलिस की सक्रियता से आरोपी पंचराम सौता को 24 घंटे के भीतर उसके घर के पीछे जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त ईंट व डंडा पुलिस को बताए स्थान से बरामद किया गया। पंचराम सौता के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे दिनांक 24 जून को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, रवि कँवर, अंकित जायसवाल तथा महिला आरक्षक किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार,