
रमेश राजपूत
बिलासपुर – मंगलवार की सुबह 7:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतु निवासी तिहारू राम केंवट पिता पकला केंवट 45 वर्ष सुबह सेंदरी पुल से अपने सायकल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था,

तभी सुबह 7 बजे के लगभग किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में सायकल सवार की मौत की जानकारी लगते ही ग्रामीण सेंदरी पुल में एकत्र हो गए और चक्काजाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोनी पुलिस, सकरी तहसीलदार सहित टीम पहुँची जिन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। मामले में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज अपनी कार्रवाई में जुट गई है।