छत्तीसगढ़बिलासपुर

साढ़े पांच लाख के हीरे जड़ित आभूषणों का चोर निकला बच्चा, कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के घर पार्टी के दौरान की थी चोरी

मुखबिर तंत्र की वजह से आखिरकार पुलिस चोर तक पहुंचने में कामयाब हुई

सत्याग्रह डेस्क

कांग्रेस नेता और एक निजी चैनल के मालिक अशोक अग्रवाल के घर 17 जनवरी की शाम हो रही पार्टी के दौरान खपड़गंज निवासी परेश अग्रवाल की बीएमडब्ल्यू कार से एक बैग पार कर लिया गया था, जिसमें बेशकीमती हीरे और सोने के आभूषण थे। परेश अग्रवाल की लिंक रोड में द ग्रैंड भगवती ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है। 17 जनवरी की शाम वे अपने दादा अशोक अग्रवाल के यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे । इस दौरान उन्होंने अपनी कार को सड़क किनारे छोड़ दिया था। जब वे पार्टी से वापस लौटे तो देखा कि उनकी बीएमडब्ल्यू कार का दरवाजा खुला हुआ है और उसमें मौजूद बैग गायब है, जिसमें हीरे और सोने के आभूषण थे। आभूषणों की कीमत साडे 5 लाख से अधिक थी। आभूषणों में हीरे के ब्रेसलेट ,अंगूठी, कान के रिंग, सोने के जेवरात थे । इसके बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा था , लेकिन पुलिस की टीम लगातार इस मामले में नजर रखे हुए थी। घटना वाले दिन पार्टी में एक फोटोग्राफर के साथ एक नाबालिक फोटोग्राफर भी था, जो अपने पास रखे हीरे के संबंध में लोगों से पूछताछ कर उसे बेचने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग को पूछताछ के लिए बुलाया। जिसने बीएमडब्ल्यू कार का दरवाजा खोलकर कार में रखे हीरे और सोने के आभूषण चोरी करने की बात कबूल कर ली । नाबालिग के पास से पुलिस ने सभी आभूषण सुरक्षित बरामद कर लिए हैं और उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दिया गया है। इस मामले में शुरू शुरू में तो पुलिस को भी मामले की सच्चाई पर ही संदेह था। जांच के दौरान भी पुलिस को इस बात की तनिक भी भनक नहीं थी कि इतनी बड़ी चोरी एक नाबालिक फोटोग्राफर भी कर सकता है। मुखबिर तंत्र की वजह से आखिरकार पुलिस चोर तक पहुंचने में कामयाब हुई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...