बिलासपुर

यातायात जागरूकता अभियान का दिख रहा असर…छात्रों की पहल से मिल रही सफलता, एक छात्र ने दिखाई ईमानदारी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – निजात अभियान के साथ साथ यातायात पुलिस की जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली छात्रों और युवाओं में सकारात्मक असर होने लगा है इसका एक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला जहां राजेंद्र नगर चौक स्थित गुम हुए बैग को एक छात्र द्वारा पुलिस तक पहुंचा गया। जिसे यातायात डीएसपी संजय साहू ने प्रार्थी को सौप दिया है। इस मामले में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नगर निवासी संदीप कुमार कश्यप का बैग 15 सितंबर को राजेंद्र नगर में खो गया था। जो लावरिस हालात में कक्षा दसवीं के छात्र कुणाल बक्शी को मिला। जिसमे एप्पल का आई पैड और प्रार्थी के महत्वपूर्ण समान रखा हुआ था।

जिसकी जानकारी छात्र कुणाल बक्शी ने अपने पिता अमन बख्शी को दी। फिर उन्होने मामले की जानकारी यातायात डीएसपी संजय साहू को दी। जिसके आधार पर डीएसपी संजय साहू ने प्रार्थी से संपर्क कर प्रार्थी संदीप को सुपुर्द कर दिया है। दसवीं के छात्र द्वारा जो ईमानदारी का परिचय दिया गया है वो तारीफ़ के काबिल है।

वही इस घटना ने स्थानीय पुलिस और आम जनता के बीच के सार्थक रिश्ते का परिचय दिया है। जिसको लेकर यातयात पुलिस लगातार जागरूकता के साथ आम जनता से परस्पर बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कर रहे हैं, इसी कड़ी में शनिवार को शहर के विभिन्न चौक में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता के लिए समाजिक संगठन, अन्य संगठन सामने आकर यातायात के प्रति जन समूह को जागरूक करती हैं, जिसमे यातायात का पूरा सहयोग रहता हैं और जागरूकता कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए जिसमे यातायात पुलिस द्वारा “यातायात की पाठशाला” शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोड़ा एवं सचिव संध्या चंद्रसेन एवम डी एस पी ट्रैफिक के नेतृत्व में संस्था की लगभग 40 छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को बिलासपुर शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, अग्रसेन चौक में राहगीरों व वाहन चालको को “तख्ती में यातायात जागरूकता स्लोगन” लिखकर प्रदर्शित कर, उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया, साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए ऐसे दो पहिया चालक जिनके पास हेलमेट नहीं था,

उन्हें यातायात बिलासपुर के प्रभारी डीएसपी संजय साहू के द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया और लोगो को हेलमेट के प्रति जागरूक किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा समवेल,जिला रोड सेफ्टी सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, सउनि राम प्रताप यादव, डीडी सिंह,आरक्षक जावेद अली,रोशन खेस, यासीन हुसैन, भुनेश्वर, शैलेंद्र सिंह,संदीप त्रिपाठी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...