पचपेड़ी

पचपेड़ी में 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त…एक महिला आरोपी गिरफ्तार

उदय सिंह

पचपेड़ी – जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पचपेड़ी क्षेत्र में दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा नशा विरोधी चेतना अभियान और प्रहार अभियान के तहत जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश के पालन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेड़ी निवासी माया मधुकर 28 वर्ष, पति स्व. हरभजन मधुकर, अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब छिपाकर बिक्री की तैयारी कर रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा। मौके से 35 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे, प्रधान आरक्षक मनीराम, आरक्षक नरसिंह राज, आरक्षक विकास कुर्रे, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक रोहित टंडन एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...