
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – लखनी देवी मंदिर परिसर में स्थित कोरोना कोविड सेंटर को सुचारू रूप से जनसहयोग के साथ चलाने हेतु दिन प्रतिदिन सहयोगी सामने आते जा रहे है इसी क्रम में आज सामाजिक संस्था वन शाट ह्यूमैनिटी द्वारा दो नग प्यूरीफायर मशीन दान स्वरूप दिया गया,उल्लेखनीय है कि महामाया मन्दिर ट्रस्ट व प्रशासन के सहयोगार्थ लखनी देवी मंदिर परिसर में तीस बिस्तरों वाली ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर बीते दिनों प्रारम्भ किया गया था,आज दिवस तक उक्त सेंटर में सात कोरोना पाजेटिव मरीजों की नियनित देखभाल कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ विजय चंदेल की टीम कर रही है,कोटा एसडीएम के पहल पर नगर के सम्भ्रांत जनों द्वारा बीते दिनों जनसहयोग स्वरूप जम्बो ऑक्सीजन,कूलर,फ्रीज,एयर कंडीशन,सहित अनेक प्रकार के बहुउपयोगी समान कोविड सेंटर को प्रदान किया गया था,वही नगरपालिका के पार्षदों ने लगभग छह लाख रु नगद तथा समाजसेवी ललित अग्रवाल ने एक लाख रु का चेक प्रशासन को प्रदान किया था,
सामाजिक संस्था ने दिया प्यूरीफायर
वन शॉट ह्यूमैनिटी नामक सामाजिक संस्था के द्वारा आज उक्त कोविड केयर सेंटर को दो नग प्यूरीफायर मशीन जिससे संक्रमितों को स्वच्छ पानी मिलेगा,तथा उन सभी मरीजों को व उनके सेवादारों को प्रतिदिन हल्दीयुक्त दूध मिले इसकी ब्यवस्था की गई, उपरोक्त सामग्री युक्त संस्था के सत्यनारायण अग्रवाल,प्रिंस सोनी,पीयूष मित्तल,गुलाब चौरसिया,शिशिर जायसवाल,द्वारा कोटा एसडीएम तुलाराम भारतद्वाज तथा डॉ विजय चंदेल के हाथों सौंपा गया, इस गरिमापूर्ण अवसर पर कोविड सेंटर के प्रभारी व ट्रस्टी बबलू चंदेल,सुभाष अग्रवाल,तहसीलदार भारत, राजेश महावर,संजय गुप्ता,उत्तम तम्बोली,सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही,