
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयो में नर्सरी कक्षाओं के लिए शिक्षको की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शेख गफ्फार तारबाहर, लाला लाजपत राय,लाल बहादुर शास्त्री, तिलकगनर बिलासपुर में बिलासपुर जिला खनिज संस्थान न्यास बिलासपुर के माध्यम से नर्सरी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। नर्सरी कक्षाओं के संचालन हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति बिलासपुर के द्वारा नर्सरी शिक्षिकाओं के संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।

पूर्व में जारी मेरिट सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था। वही दस्तावेज सत्यापन में पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार उपरांत चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल ज्वाईन करने कहा गया है। यह दावा किया जा रहा है। कि 3 अक्टूबर तक नर्सरी की सभी कक्षाए विधिवत संचालित हो सकेगी।