
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालबंद गुरुनानक स्कूल के पास रहने वाली प्रार्थिया ईश्वरी बाई यादव मंगलवार को अपने बेटे को टिफिन देने यामाहा शोरूम गई थी, जो वापस लौट रही थी तभी उसे चक्कर आने लगा, चलने की हालत में न होने पर वह सड़क किनारे बैठ गई, तभी इस दौरान अज्ञात उठाईगीरों ने उनका पर्स पार कर दिया जिसमें एक जोड़ी सोने का झुमका और मंगलसूत्र रखे थे। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। जब प्रार्थिया को होश आया तो उनका पर्स गायब था, उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।