
डेस्क

बाहर के शहर से आकर बिलासपुर में पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों को बदमाशों ने लूट लिया । शनिवार को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सब्जी काटने के चाकू से डरा धमका कर मूलतः हैदराबाद निवासी के मल्लेश यादव और खगड़िया बिहार में रहने वाले दूनों सिंह के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मल्लेश यादव वर्तमान में प्रगति हॉस्टल कोनी में रह रहा है तो वही दुनों सिंह मसान गंज में रहता है। इनके द्वारा सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज कराया गया था , जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू की तो उन्हें गणेश नगर , सिरगिट्टी में रहने वाला संदिग्ध मकसूद उर्फ एमडी खान मिला।

जिसके साथ पूछताछ की गई तो वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में पूछताछ में टूट गया और उसने अपराध करना कबूल कर लिया। पुलिस को मकसूद ने बताया कि उसने अपने गणेश नगर निवासी साथी अशोक साहू के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों युवकों से लूटे गए दो पैंट ,शर्ट के कपड़े, 600 रु नगदी, बेल्ट ,चांदी का चैन, लॉकेट, अंगूठी सहित करीब 30,000 रु का माल बरामद कर लिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल चाकू, मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
