क्राईम

घर में घुसकर बदमाश ने छात्रा से की बदसलूकी , सरकंडा थाने में मामला दर्ज

डेस्क

बिलासपुर में अपराधियों की हिम्मत किस कदर बढ़ चुकी है इसका अंदाजा सरकंडा क्षेत्र में हुई घटना से लगाया जा सकता है। चिंगराजपारा में रहने वाला 27 वर्षीय कमलेश देवांगन, अरविंद मार्ग में रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा को पिछले करीब 3 महीनों से लगातार परेशान कर रहा था। स्कूल जाने के दौरान कमलेश छात्रा का पीछा करता और लगातार उस पर अश्लील फिकरे कसता। छात्रा छेड़छाड़ से परेशान थी और उसने यह बात अपने घर पर भी बताई थी, लेकिन सोमवार को तो हद ही हो गई। लड़की का लगातार पीछा करने वाले कमलेश की हिम्मत इस कदर बढ़ गई कि वह रात में छात्रा के घर में घुस आया और घर में अन्य सदस्यों की मौजूदगी होने के बाद भी उसका हाथ पकड़ कर उससे जबरदस्ती की कोशिश करने लगा। ऐसा करने पर छात्रा जोर से चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर उसकी मां जब हॉल में पहुंची तो वहां के नजारे देखकर उसके होश उड़ गए ।

छात्रा के परिजनों को देखकर कमलेश देवांगन भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद छात्रा ने अपनी आपबीती परिवार को कह सुनाई। पुलिस का खौफ अपराधियों में कम हो चुका है और उनका दुस्साहस इस हद तक पहुंच चुका है कि वे अपने इरादे को पूरा करने अब घर में घुसकर अपने मंसूबे को अंजाम देने लगे हैं ।सरकंडा क्षेत्र में हुई इस घटना की शिकायत मंगलवार को थाने में की गई। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत कमलेश देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, लेकिन इस घटना ने यह अलर्ट कर दिया है की रक्षा टीम के गठन और पुलिस के लगातार गश्त की के दावों के बाद भी स्कूल जाती छात्राएं लगातार बदमाशों की छेड़खानी से परेशान हो रही है। हैरानी इस बात की है इन्हें मीडिया मनचला और आशिक कहकर उनका हौसला बढ़ाती है। ऐसे बदमाशों की मजम्मत किए जाने की बजाय अगर उन्हें मनचला आशिक और मजनू कहां जाएगा तो जाहिर है उनके हौसले बढ़ेंगे, इसलिए जरूरत है कि ऐसे बदमाशों का सामाजिक तौर पर भी बहिष्कार हो और हर मंच पर उनकी घोषणा की जाए।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,