कोटा

कोटा पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश और गोलीकांड के फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से एक कट्टा, जिंदा कारतूस और गाड़ी बरामद

रमेश राजपूत

कोटा – विगत 3 जनवरी को कोटा क्षेत्र के पुष्कर पेट्रोल पंप में गोलीकांड कर लूट की कोशिश हुई थी, घटना के बाद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई थी, जिसमें 3 आरोपी एक स्प्लेंडर बाइक में सवार होकर पेट्रोल पंप पहुँचे थे जहाँ उन्होंने ने गोली चलाकर लूट की कोशिश की, लेकिन कट्टे में दूसरी गोली लोड नही होने पर तीनों भाग निकले थे, मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर कोमल पात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही जिले की पुलिस घटना के बाद एक्टिव होकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी,

जिसके लिए एसएसपी ने 15 सदस्यों की विशेष टीम भी बनाई थी, जिनके द्वारा आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा था, इस बड़ी सफलता पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी जैसी जैकेट पहनकर पहुँचा था वैसी जैकेट पहनने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस ने सरकण्डा अटल आवास मुरूम खदान में रहने वाले जो ऑटो चलाने का काम करता है उसे तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसने घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में शामिल अन्य 02 व्यक्ति शेख मुस्तफा एवं अब्दुल खान निवासी मुरूम खदान अटल आवास सरकण्डा बताया जिस पर अन्य दोनो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया

आरोपियों से बारीकी से पूछताछ किया गया जिन्होंने बताया कि घटना का आरोपी अब्दुल इरसान जो मूलतः घौलपुर राजस्थान का रहने वाला है जिसका रिस्तेदार शेख मुस्तफा के घर रिस्तेदारी में आने के दौरान देशी कट्टा के संबंध में बताने पर शेख मुस्तफा द्वारा उक्त देशी कट्टा को अब्दुल इरसान के साथ धौलपुर जाकर लाना और तीनों आरोपियों द्वारा मिलकर लूट की योजना बनाना बताया गया तथा कोटा की घटना के पूर्व दिनांक 27.12. 2022 को दो आरोपियों शेख इरसान एवं शेख मुस्तफा के द्वारा थाना कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर के सिर में कट्टा अड़ाकर उसके मोटर सायकल स्पलेण्डर सीजी 10 एन.ए. 9783 एवं नगदी रकम, मोबाईल को लूट करना बताया

उसके बाद उसी लूट के मोटर सायकल को काले रंग से पेन्ट कर नंबर प्लेट को निकाल कर 3.01. 2023 को तीनों आरोपियों द्वारा लूटपाट करने के इरादे से कोटा क्षेत्र में जाना और रात्रि करीब 08:00 बजे कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में जाकर लूट के इरादे से गोली चलाना और कैशियर से नगदी रकम लूटने का प्रयास किया गया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना में असफल होने से अन्य घटना कारित करने की योजना बना रहे थे, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 नग 315 बोर का देसी कट्टा, 01 नग जिन्दा कारतूस, 01 नग खाली खोखा,

घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग का पेंट, मोटर सायकल का नंबर प्लेट, डिक्की, मोबाईल, जैकेट, गमछा बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से और भी पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...