
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से 9 लाख 42 हजार रुपए जब्त किए गए है। पहला मामला सकरी चेक पोस्ट का है जहां शुक्रवार को एसएसटी दल प्रभारी और एसएसटी टीम के द्वारा चेकिंग किया जा रहा था। जहा बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर टीम को संदेह हुआ। जिसपर एसएसटी टीम ने उक्त बाइक को रुकवा कर जांच की। जहा युवकों के पास एक बैग मिला। जिसमे 500 रुपये के कुल 1200 नोट जुमला नकदी रकम 06 लाख रुपये मिला। जिसके सम्बन्ध में युवकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। इसी तरह तोरवा पुलिस एफ एस टी और आर पी एफ के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया। जहां मुखबिर की सूचना पर अवैध नगदी रकम 342000 रुपए पुलिस को मिला। जिसके सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस जब्त कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक राजेश मिश्रा, दल प्रभारी दयाशंकर राठौर प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक राजकुमार श्याम,रमेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा साथ ही तोरवा पुलिस टीम , आर पी एफ, और एफ एस टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।