
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा के पत्थर खदान में आज सुबह एक बच्चे की लाश मिली है, जिसकी पहचान गांव के ही रितेश सूर्यवंशी पिता सत्यनारायण सूर्यवंशी 6 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की जानकारी लगते ही गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय रितेश सूर्यवंशी 8 नवंबर को करीब 9 बजे अपने घर वेदपरसदा से अपने चाचा के घर मुड़पार जा रहा हूँ कहकर निकला था, जिसकी लाश आज सुबह 6.50 बजे गांव के ही पत्थर खदान के पानी में तैरती हुई मिली है, डायल 112 को सूचना मिलते ही परिजनों के साथ शव को मस्तूरी सीएचसी लाया गया है, जहाँ पीएम के लिए शव को रख दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की डूबकर मौत हुई होगी, वही खदान में किनारे उसके कपड़े भी बरामद हुए है, फ़िलहाल पुलिस अपनी विवेचना में जुट गई है।