
उदय सिंह
मल्हार – माँ डिडनेश्वरी मंदिर मल्हार में तैनात सुरक्षाकर्मी नगर सैनिक ने बगलामुखी महायज्ञ में आए पंडितों से गाली गलौच कर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मां डिडनेश्वरी देवी मंदिर मल्हार में एक नगर सुरक्षाकर्मी सैनिक विरेंद्र चतुर्वेदी कार्यरत है। सुरक्षाकर्मी सैनिक पर पंडितों से शराब के नशे में गाली गलौच और अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाते हुए, प्रार्थी गणेश तिवारी ने मल्हार चौकी प्रभारी से शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच कर कारवाई की बात कही गई है। दरअसल मामला मल्हार स्थित डिडनेश्वरी मंदिर में बगलामुखी यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें 21 यज्ञाचार्य बाहर से आए हुए हैं। आचार्य पण्डित चंद्रकांत दुबे ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे नगर सैनिक वीरेंद्र चतुर्वेदी अपने दो साथियों के साथ यज्ञ मंडप के पास पहुच कर अपने आप को संगीतज्ञ होने की बात कहकर गरम पानी देने की मांग पंडितों से की परन्तु आचार्य के साथ पण्डित भी अनुष्ठान में व्यस्त थे इसलिए उन्होंने गर्म पानी देने में असमर्थता जताई इस पर नगर सैनिक भड़क गया और अपमान जनक बात करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी फिर भी उन्होंने कुछ नही कहा। सुबह इसकी जानकारी व्यवस्थापक गणेश तिवारी को दी गई, जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हए तुरन्त पुलिस चौकी पहुचकर घटना की जानकारी देकर आवश्यक कार्यवाही करने आवेदन दिया गया है, चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे गई है जांच केे बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।