बिलासपुर

जिले के दो और आदतन अपराधियों को किया जिला बदर…जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बदमाशों पर हो रही लगातार कार्यवाही हो रही हैं। आचार संहिता के दौरान चार अन्य बदमाश को जिला बदर और दो के ऊपर रासुका के तहत कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर अवनीश शरण ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की प्रतिवेदन पर जिले के आदतन अपराधी नूतन लहरे उर्फ गुड्डा पिता अशोक लहरे उम्र 27 वर्ष बोहारडीह थाना पचपेड़ी और कृष्णा चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 30 वर्ष चंदूवाभाटा निराला नगर थाना तारबहार को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस द्वारा दर्जनों अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है, जो प्रक्रिया में हैं।

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-3 एवं 5 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 09/11/2023 अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर जिला- बिलासपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला कोरबा जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार जिले क्षेत्र से छह माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन सभी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराध में चालान और कार्यवाहियां हुई है। नूतन लहरे के खिलाफ वर्ष 2017 से लेकर मारपीट, गाली गलौज, गुंडागर्दी व आबकारी के कुल सात अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पंजीबद्ध है। कृष्णा चौहान के खिलाफ 2018 से लगातार मारपीट, गाली गलौज, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी देने व वसूली जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 12 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
18 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी 1 से मतदाता दे सकते है अपनी पहचान... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने निकाली भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी एस.डी. कार्टर ने दिखाई दमदार दावेदारी गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे.... नगर निगम चुनाव:- जनता ने बदला रुख, तीसरा विकल्प बना पहली पसंद...महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा प... सीपत:- अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 4 लाख 70 हजार रुपए कीमती 1575 लीटर कच्ची शराब, 8 आरो... न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार... ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम...रेलवे सुरक्षा बल... वार्ड 66 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंचल दुबे को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मुख्यमंत्री ने भी मांगे व... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन...कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हम...