
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में मंगलवार को कोरोना की गति मंद नजर आई। जांच बीते 24 घन्टो में 85 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनमे से जिले के 83 और दूसरे जिले के 3 मरीज शामिल है। साथ ही इन मरीजो में सर्वाधिक 50 मरीज शहरीय इलाको से चिन्हित किए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्हा से 14,कोटा से 6,मस्तूरी से 9 और तखतपुर से 3 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में संक्रमितो की संख्या 16529 हो गई है। इधर मंगलवार को कोविड के चपेट में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, निजी कर्मचारी, हाईकोर्ट कर्मचारी, रेलवेकर्मी सहित अन्य आए है। इनमें आशीर्वाद वैली से 38 वर्षीय और 46 वर्षीय डॉक्टर शामिल है। इसी तरह श्रीराम केयर हॉस्पिटल से 47 वर्षीय मेल, सीएचसी तखतपुर से 26 वर्षीय फीमेल और सीएसी हॉस्पिटल से 55 वर्षीय मेल सहित एसकेबी हॉस्पिटल से 74 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए है। आपको बता दे नेहरू नगर ,,आशीर्वाद वैली, चकरभाठा, सरकंडा ,रतनपुर , अमेरी मस्तूरी, अशोकनगर,, गीतांजलि सिटी ,कोटा ,हाई कोर्ट कॉलोनी,, बिल्हा, बिटकुली ,पीरिया, राशि कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, गांधी चौक ,चित्रा कॉलोनी, अभिषेक विहार, तेलीपारा, मंगला ,,सिरगिट्टी ,परिजात कॉलोनी ,,शांति विहार ,,तखतपुर,, रामदास नगर तखतपुर,, सीएससी तखतपुर ,,किरारी, बिटकुली मस्तूरी,, तोरवा, अशोकनगर ,यदुनंदन नगर,, गीतांजलि अपार्टमेंट, रामकृष्ण नगर ,,सागर होम्स ,विद्यानगर,,रामा लाइफ सिटी,, शांति नगर, शिवपुरा ,,आरटीएस कॉलोनी ,,तिफरा, उसलापुर,रेलवे कॉलोनीसहित अन्य जगहों से मरीजो की पहचान की गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि मंगलवार को जिले के 63 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 15353 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 912 एक्टिव मरीज है जिनका उपचार जारी है।
कोरोना से एक मरीज ने तोड़ा दम…
जिले में मंगलवार को कोरोना से केवल एक ही संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वह भी दूसरे जिले के रहने वाला है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 264 हो गई है। मंगलवार को कोविड हॉस्पिटल में 46 वर्षीय मरीज की मौत सुबह 10 बजे हुई है। बताया जा रहा है कटघोरा निवासी मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में बीते दिनों एडमिट कराया गया था। जहाँ मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने प्रयास किए जा रहे थे। इस बीच मंगलवार को मरीज की तबीयत अचानक खराब हुई है, जिसे ठीक करने लाख कोशिशों के बाद भी मरीज की जान नही बच सकी।