भुवनेश्वर बंजारे
रतनपुर – सार्वजनिक जगहों में धार दार हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गिधौरी और महामाया चौक में दो व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा पहले गिधौरी में गांव का ही भूनेश्वर सारथी गुप्तीनुमा हाथियार के साथ मिला। इसी तरह महामाया चौक में बुढ़ामहादेवपारा निवासी मुकेश पाण्डेय धारदार हथियार के साथ मिला। दोनो को ही रतनपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर हथियारों को जब्त कर लिया है। वही आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।